गिर्वा एसडीओ खेमका ने किया एमबी स्टेडियम व खेलगांव का दौरा

 

कलक्टर के निर्देशों पर खेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की कवायद शुरू



उदयपुर। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार उदयपुर में खेलों के विकास और खेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की कवायद प्रारंभ हो गई है। इस संबंध में शनिवार को गिर्वा एसडीओ आईएएस सलौनी खेमका ने  महाराणा भोपाल स्टेडियम और महाराणा प्रताप खेल गांव का दौरा किया और यहां पर खेलों के विकास एवं निर्माण कार्य हेतु जानकारी ली।  उन्होंने महाराणा प्रताप खेल गांव में क्रिकेट स्टेडियम के समतलीकरण का कार्य, जू ड़ो बॉक्सिंग हॉल में हो रहे कार्य स्केटिंग रिंग की फ्लोरिंग, मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम के रुके हुए कार्य की समस्या, एस्ट्रोटर्फ हॉकी खेल मैदान तक डामरीकरण रोड आर्चरी रेंज स्क्वैश कोर्ट पर क्रिकेट प्रैक्टिस एरिना वॉलीबॉल कोर्ट टेनिस कोर्ट आदि खेल मैदानों का निरीक्षण कर महाराणा भूपाल स्टेडियम गांधी ग्राउंड में 400 मीटर एथलेटिक ट्रैक के निर्माण संबंधी क्रिकेट एरिना पर लोहे की जालियां कबड्डी वॉलीबॉल कोर्ट एवं भंडारी दर्शक मंडप भवन का नवीनीकरण करने के जन सुविधा विकसित के साथ महाराणा भोपाल स्टेडियम में बन रहे सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट टीटी हॉल के ऊपर बन रहे इनडोर हॉल लव कुश इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन हॉल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि शीघ्रताशीघ्र खेल मैदानों को सुधारें, साथ ही जिन कार्यों के टेंडर करने हैं उनके एस्टीमेट तैयार कर शीघ्र कार्रवाई करें ।इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने खेमका को संपूर्ण जानकारी दी। निरीक्षण दौरान नगर निगम, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, नगर विकास प्रन्यास, आरएसआर डीसी के वरिष्ठ अधिकारी एवं खेल विभाग के प्रशिक्षक आदि मौजूद थे


फोटो केप्शन : 

खेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए स्टेडियम का दौरा करती एसडीएम सलोनी खेमका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ