गलियाकोट। ग्राम पंचायत दिवडा बड़ा की एक और नई पहल ग्राम पंचायत सुरक्षा की दृष्टि से सभी गांवों के मुख्य प्रवेश और मोहल्लों पर सीसी टीवी केमेरे लगाए गए है ताकि किसी भी तरह घटनाओं के होने पर अंकुश लगाया जा सके।
ग्राम पंचायत सरपंच ज़ूम देवी और उपसरपंच डॉ हितेश पाटीदार ने बताया कि ग्राम पंचायत हर क्षेत्र में अपने अभिनव प्रयास कर रही है। पूर्व में संपूर्ण ग्राम पंचायत में न्यूनतम दर पर घर घर आरओ पानी की व्यवस्था अनवरत जारी है। इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर घर कचरा संग्रहण गाड़ी घूम रही है, जिससे समूची पंचायत को स्वच्छ बनाने की ओर प्रयास जारी है। इसके बाद इसी क्रम में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण ग्राम पंचायत को सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है, ताकि किसी भी तरह की वारदात या अन्य घटनाओं से निजात मिलेगी।
--------------------
0 टिप्पणियाँ