डूँगरपुर/संतोष व्यास। जिला विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष बालगोविंद पाटीदार ने बुधवार को गहलोत सरकार द्वारा पेश बजट को राजस्थान के इतिहास का शानदार बजट बताते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने सभी वर्गो का विशेष ध्यान रखते हुए बजट पेश किया है व राजस्थान के इतिहास में पहली बार कृषि बजट पेश किया है। कृषि बजट पेश करना राजस्थान सरकार का सराहनीय कार्य है। पाटीदार ने कहा कि गहलोत सरकार ने बजट में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 100 यूनिट में 50 यूनिट फ्री,150 यूनिट के खर्च तक 3 रू प्रति यूनिट व 300 यूनिट के खर्च तक 2 रूपये प्रति यूनिट अनुदान देना, मनरेगा में 125 दिन करना, चिरंजीवी में इलाज खर्च 10 लाख रुपये तक कर गरीबों व आम आदमी को राहत देने का काम किया है।उन्होंने कहा कि अलग से कृषि बजट पेश कर राजस्थान सरकार ने यह साबित कर दिया की सरकार हमेशा किसानों के साथ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा कर 2004 व उसके बाद लगे कर्मचारियों को ऐतिहासिक सौगात देने का काम किया है। प्रदेश में 2000 अंग्रेजी माध्यम के नए विद्यालय खोलना, अंग्रेजी माध्यम के शिक्षको का अलग से कैडर बनाने से प्रदेश के गरीब बच्चो को अंग्रेजी माध्यम से अच्छी शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जननायक ने जन भावना को देखते हुए अब तक का सबसे बेहतरीन बजट पेश किया है जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।
-----------------
0 टिप्पणियाँ