डूंगरपुर। जिले के गुरुकुल कॉलेज के चार छात्रों का चयन आल इंडिया महिला एवं पुरुष तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। गुरुकुल संस्थान के निदेशक शरद जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान की तीन छात्रा खुशी ननोमा, टीना ननोमा रिकर्व राउंड में वही मनीषा तराल इंडियन राउंड में भाग लेगी, वहीं पुरुष वर्ग में कॉलेज के विनोद ननोमा जिले की तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगे। उपरोक्त प्रतियोगिता गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के प्रतिनिधित्व और वेस्ट जोन अंतर्गत चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली की मेजबानी में 24 से 28 फरवरी तक आयोजित होगी। यूनिवर्सिटी द्वारा जिले से सर्वाधिक 04 छात्रों का चयन वेस्ट जोन की राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए होने पर हर्ष व्याप्त है।
-----------------
0 टिप्पणियाँ