आरसीए चैयरमैन पहुंचे उदयविलास, सांसद सिंह को दी सांत्वना

 डूंगरपुर दौरे के दौरान गहलोत का यूथ कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस ने किया अभिनन्दन 



डूंगरपुर।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन चैयरमैन वैभव गहलोत डूंगरपुर राजमाता के देहावसान के उपरांत उदय विलास पैलेस पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया इस दौरान डूंगरपुर पधारने पर युवा कांग्रेस द्वारा विधायक निवास पर स्वागत किया गया। इसके पश्चात डूंगरपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहम्मद इक़बाल सैय्यद से मंत्रणा की फिर विधायक निवास में पधारे जहां युवाओं ने फूल मालाओं, शाल व उपरणा ओढा स्वागत किया। 

इस दौरान जिला उपप्रमुख सूरता परमार, डूंगरपुर प्रधान कान्ता देवी कोटेड, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता केवलराम कोटेड, ब्लॉक उपाध्यक्ष डूंगरपुर मोहम्मद इक़बाल, जिला महामंत्री युवा कांग्रेस लखन देवानी, विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस रिज़वान कुरैशी, बालकृष्ण परमार, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस बिछीवाड़ा अमृत मनात, हसनैन शेख, नीलेश पटेल, सुमित असावरा, अमित जोशी, सुंदर ताबियड, गौरव कंसारा, गणेश कटारा, कचरूलाल डामोर, हकरम, बाबुलाल, नारायण, प्रकाश, अर्जुन, लक्ष्मण मनात, कान्ति लाल डामोर, रमेश घोगरा आदि मौजूद रहे।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डूंगरपुर के अध्यक्ष भरत नागदा के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने सर्किट हाउस में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत का स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोशक के दोशी, एडवोकेट संजीव भटनागर, भगवतीलाल पण्ड्या, भरत भट्ट, तेजसिंह राठोड, दिलीप जोशी, अविनाश जैन समेत कई कार्यकर्ता कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ