करावाड़ा। पीएससी करावाड़ा के तत्वाधान में मेडिकल विभाग की तरफ से स्वास्थ शिविर सिनियर मा वि करावाड़ा में डाक्टर प्रमोद धायल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता सरपंच पोहरी पटेलान भीमराज डामोर व मुख्य अतिथि हरिसिंह राठोड़ उपसरपंच थे। शिविर में डूंगरपुर जिला सामान्य अस्पताल से आए डाक्टरो की टीम ने 120 मरीजो का इलाज कर दवाईया वितरित की। शिविर में 15 से 18 वर्ष के छात्रों का टीकाकरण किया गया । साथ ही साथ कोरोना की जॉच के लिये सेम्पल भी लिए गये।
--------------------
0 टिप्पणियाँ