उदयपुर। रोटरी क्लब नाथद्वारा ने आयोजित किये गये चार्टर्ड दिवस समारोह के अवसर पर ’मेडिटेशन द्वारा बच्चों को कैसे जोड़ा जाए’ विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदीप कौशिक रैकी ग्रैंड मास्टर एवं सुजोक थेरेपिस्ट थे।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष कृष्णकांत बड़ोदिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आज के इस डिजिटल युग में बच्चों को मेडिटेशन की नितांत आवश्यकता है। क्लब एडवाइजर शकुंतला पोरवाल ने क्लब के गतिविधियों की एवं उद्देश्यों की जानकारी देते हुए चार्टर्ड दिवस पर सभी को बधाई प्रेषित की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदीप कौशिक ने अपने वक्तव्य में बताया कि बच्चों में सीखने की क्षमता, बौद्धिक क्षमता, एकाग्रता आदि गुणों को मेडिटेशन के द्वारा ही विकसित किया जा सकता है। इसके लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सहजता के साथ सुंदर ढंग से समाधान किया। क्लब ट्रेजरार संदीप राव ने बताया कि कार्यक्रम में क्लब प्रमोटर मधु सरीन, वसुधा अध्यक्षा सुषमा अरोड़ा, सूर्यांश अध्यक्षा राजकुमारी गांधी तथा वसुधा क्लब से मीना मांडोत, गरिमा बोर्दिया, दीप्ति लोढ़ा, पंकज शर्मा के अतिरिक्त भूमि, भव्या पाठक, शौर्या जोशी इत्यादि कई संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी बड़ोदिया ने सुंदर संचालन करते हुए मुख्य वक्ता का परिचय दिया एवं संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दी। अंत में क्लब सचिव विनोद शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
--------------
0 टिप्पणियाँ