27 फरवरी रविवार को गटकेगें 0 से 5 वर्ष के बच्चे दो बूंद जिन्दगी की

 लगभग 2.21 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियों की खुराक


डूंगरपुर।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम 27 फरवरी रविवार को आयोजित किया जावेगा। जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 2 लाख 21 हजार 8 सौ 75 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। सभी माता-पिता और परिजन अपनी जिम्मेदारी निभाएं और अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने बूथ पर अवश्य लेकर आए।

जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. कांति लाल पलात ने बताया कि जिले के लगभग 221875 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। इस हेतु जिले में 808 बूथ, 3156 वैक्सीनेशन टीमें 162 सेक्टर सुपरवाइजर एवं लगभग 2 लाख 83 हजार 860 पोलियों वाईल का प्राप्त की गई है जिसका उपयोग किया जावेगा। इस हेतु जिला स्तरीय मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया हैं जिसमें उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डीपीसी, जिला क्षय रोग अधिकारी, एडीएनओ आरबीएसके, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, जिला आशा समन्वयक एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी शहरी क्षेत्र डूंगरपुर हेतु पर्यवेक्षक कार्य करेंगे। ब्लॉक पर्यवेक्षक के साथ ही डब्ल्यू.एच.ओ. के मॉनिटर भी कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेगे।

डॉ पलात ने यह भी बताया कि 27 फरवरी पोलियो रविवार को सफल बनाने के लिए समस्त तैयारियां की जा रही है। जिसके अन्तर्गत 27 फरवरी रविवार को जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों एवं पोलियों बूथ पर पोलियों की खुराक पिलाई जावेगी। 28 फरवरी सोमवार व 01 मार्च मंगलवार को छुटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियों की खुराक पिलाई जावेगी।

उन्होने यह भी बताया कि जिले में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियों कार्यक्रम की कार्ययोजना हेतु जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित गई थी। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने दिए निर्देशानुसार 0 से 5 साल का एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से नही छुटे वहीं, जिला कलक्टर ने यह भी कहा कि विभाग के साथ ही सभी माता-पिता और परिजन अपनी जिम्मेदारी निभाएं और अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने बूथ पर अवश्य लेकर आए।

-----------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ