चीतरी। सागवाडा - गलियाकोट एवं बडगी से चीखली स्टेट हाईवे चीतरी कस्बे में से गुजरने से इन दिनो स्टेट हाईवे के निर्माण तहत सडक के दोनो और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारी चीतरी पंहूचे। लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता रतनलाल कलासुआ एवं सहायक अभियन्ता कमलेश जांगिड़ ने स्टेट हाईवे के सडक के दोनो ओर अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही शुरु कर बडगी बस स्टेन्ड चौराहे से देव तलाब पुल एव सागवाडा मार्ग पर बैक आफ बडौदा, इधर चीखला मार्ग पर भी लाईनिंग डाल कर अतिक्रमण कारियो को आगामी चार दिन में अपना अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दे दी है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ चीतरी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जयेश पाटीदार, पटवारी पुष्पक भट्ट एवं कार्यकारिणी एजेसी ठेकेदार महेंन्द्र सिंह चौहान की संयुक्त टीम ने सडक के दोनो और दुकानदारो और मकान मालिको को लाईनिंग की बहार पक्का निर्माण व टीन शेड वगेराह हटा लेने की चेतावनी दे दी है। टीम के अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनीपूर्वक कहा है चार दिन के दरमियान में अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाले अन्यथा पांचवे दिन प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारीयो की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशिनो से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही होगी। जिसमें अतिक्रमण नही हटाने पर नुकसान की जिम्मेदारी स्वय की रहेगी।
चीतरी कस्बे में स्टेट हाईवे शहर के बिच में से गुजर रहा है। इस स्टेट हाईवे से प्रतिदिन माल वाहक व यात्री वाहन गुजरते है। सडक के दोनो और अतिक्रमण बढने से रास्ता सकरा हो गया है एव दुर्घटनाओ की सुंभावना देखते हुए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये है।लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता अमृत कलासुआ ने बताया चीतरी- बडगी में जहां जहां अतिक्रमण है उसे हटा कर पुरी तरह से अतिक्रमण मुक्त रास्ता बनाया जाएगा।
चितरी ग्राम पंचायत द्वारा बडगी बस स्टेन्ड चौराहे के मध्य रिंग चौराया बना कर उसके बीच 30 फिट ऊंचा हाई मास्क फ्लेड लाईट लगाने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए पूर्व प्रधान दितिया कटारा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए हाई मास्क लाईट लगाने की स्वीकृती भी ले ली गई है।
0 टिप्पणियाँ