26 दिसंबर 2020 को सीमलवाड़ा में मुख्यमंत्री की घोषणा को मिली हरीझंडी

 माही- कडाना बैकवाटर से पेयजल योजना में 353 गांवों को घर-घर मिलेगा पानी : भगोरा

वागड़ की जनता ने जताया मुख्यमंत्री गहलोत का आभार

डूंगरपुर। 26 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के बाद भी पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा के आत्मीय आग्रह पर सीमलवाड़ा पहुँचे थे ओर सीधे अपना उद्बोधन करते हुए माही- कडाना बैकवाटर से पेयजल योजना में 353 गांवों को घर-घर पानी पहुचाने की योजना की घोषणा की थी जो वर्तमान में साकार हुई और गलियाकोट, चिखली, सीमलवाड़ा, झौथरी के 353 गांवों तक घर - घर पानी पहुंचाने के लिए 885 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान हुई है जिससे आमजन में खुशी की लहर है। पूर्व सांसद व हरियाणा पीआरओ ताराचंद भगोरा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी 36 कोम को एकजुटता में पिरोए रखते हुए धरातल पर गरीबो की आवाज और सपने को पृरा करने का काम करती है। भगोरा ने कहा कि राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब जब भी सत्ता में आए है हमेशा ही वागड़ के विकास को पहली प्राथमिकता दी है और ऐतिहासिक विकास के कार्य करवाएं है। सागवाड़ा-चौरासी की पेयजल योजना की मांग को लेकर लंबे अरसे से वागड़ के सभी जनप्रतिनिधियों व आमजनता द्वारा समय-समय पर उठाया है जिसे मुख्यमंत्री गहलोत ने हरी झंडी प्रदान की। इसे लेकर समस्त वागड़वासियों की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ