पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा का स्वागत, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

 उदयपुर। मुख्यमंत्री द्वारा बजट में पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा का न्यू पेंशन स्कीम एम्पलॉइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान उदयपुर के जिला संयोजक संतोष परमार व अन्य सरकारी कार्मिको ने स्वागत किया हैं। जिला संयोजक परमार ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा बजट भाषण में 1 जनवरी 2004 के बाद सरकारी सेवा में नियुक्त 7 लाख से अधिक एनपीएस कर्मचारियों व अधिकारियों पर राजस्थान सिविल सेवा अंशदाई पेंशन नियम 2005 एनपीएस निरस्त कर अगले वर्ष से पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा पर पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद प्रेषित किया हैं। उक्त घोषणा पर सरकारी कार्मिकों ने आतिशबाजी कर खुशी व्यक्त की। संगठन के रमेश मीणा व धीरज व्यास ने एनपीएस कार्मिकों से पुरानी पेंशन बहाल होने तक आंदोलन तेज करने का आह्वान किया। गौरतलब हैं कि नवीन पेष्ंान योजना के षेयर बाजार आधारित होने से लम्बे अर्से से पुरानी पेंषन योजना की मांग कर रहे हैं।  

-------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ