क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को लेकर सौंपा ज्ञापन


सीमलवाड़ा।
सीमलवाड़ा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी हनुमान राम चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। आदिवासी परिवार समेत अन्य वर्गों के लोगों ने मुख्यमंत्री , जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के नाम सीमलवाड़ा उपखंड अधिकारी हनुमान राम चौधरी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया कि क्षेत्र में कई अवैध तरीके से दारू की दुकानें संचालित हो रही है, जिससे युवा इस नशे की लत में आकर अपने आप को बर्बाद कर रहा है, वहीं कई परिवार उजड़ चुके हैं। आए दिन शराबियों की वजह से लड़ाई झगड़ा, उत्पात भी हो रहे हैं । वही होली का त्यौहार नजदीक है ऐसे में अवैध शराब की दुकानों को बंद कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय कमलेश डेंडोर, शांतिलाल रोत , गणेश लाल अहारी, रूपेंद्र, मनोज पारगी समेत मौजूद रहे।


एसडीएम हनुमान राम चौधरी को ज्ञापन सौंपते। 

------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ