जायसवाल महिला क्लब ने शिव शंकर गौशाला में गौ ग्रास के लिए 5100 रु भेंट


 उदयपुर। जायसवाल महिला क्लब राजस्थान ने शिव शंकर गौशाला में 5100 रू गायों के घास हेतू भेंट किए। मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि जायसवाल महिला क्लब की प्रदेशाध्यक्ष नीला सुहालका के नेतृत्व में शिव शंकर गौशाला के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान को गायों के घास हेतु 5100 रू भेंट किए। क्लब की महिलाओं ने गौशाला का निरीक्षण किया और गायों को घास भी खिलाई। कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष नीला सुहालका, सचिव धारावती सुहालका, शोभा मेवाड़ा, लता सुहालका, राजकुमारी सुहालका उपस्थित थी।

------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ