2004 के लगे कार्मिको को भी मिलेगी पुरानी पेंशन, शिक्षकों की मेहनत रंग लाई

 डूंगरपुर। राज्य में 2004 के बाद नियुक्त कार्मिको व शिक्षको को नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय लंबे समय से आंदोलन, धरना प्रदर्शन तथा राज्य व्यापी आंदोलन के जरिये सरकार का ध्यान आकर्षित कर मांग करता रहा। 

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशाध्यक्ष सम्पतसिंह, प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास तथा प्रदेश संगठन मंत्री प्रहलाद शर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा राजस्थान सरकार के अधिकारियों से समय समय पर हुई वार्ता में नवीन पेशन के स्थान पर पुरानी पेंशन देने की मांग को प्रमुखता से उठाता रहा। 

संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ऋषिन चौबीसा तथा संभाग संगठन मंत्री देवीलाल पाटीदार ने बताया कि संगठन हमेशा शिक्षक हितों के मुद्दों के साथ ओल्ड पेंशन योजना को लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री तथा क्षेत्रीय विधायको को ज्ञापन देकर लगातार संघर्ष करता रहा। संगठन के जिला अध्यक्ष बलवंत बामणिया तथा जिला मंत्री दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि संगठन द्वारा उपशाखा, जिला एवं संभाग स्तर पर ज्ञापन व प्रदर्शन के बाद संभाग स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पेंशन देने की मांग के संघर्षों एवं धारदार प्रदर्शनों और आंदोलनों से सतत दबाव बनाने के बाद राजस्थान सरकार ने संगठन के प्रदेश नेतृत्व की मांगों और आंदोलनात्मक चेतावनियों को गंभीरता से लेते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की है। सरकार के इस निर्णय पर शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रवीण जैन, वासुदेव रोत, राजेंद्र वरहात, भारत सिंह राणावत, मनोहर सिंह रेलड़ा, राजेन्द्र मीणा, देवानंद उपाध्याय, राजेन्द्र सिंह चौहान, दक्षा कलाल, कांता परमार, शंकर बुनकर सहित सभी पदाधिकारियों ने सभी शिक्षकों के श्रम और त्याग की विजय मानते हुए हर्ष व्यक्त किया।

--------------------


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ