कोचरी में कोरोना वॉरियर्स को बांटी सुरक्षा सामग्री


रामसौर।
पूरे कोरोना काल में धरातल से जुडक़र काम करने वाले सभी चिकित्सक, एएनएम और आशा सहयोगिनीयो का बुधवार को जन शिक्षा एवं विकास संगठन माड़ा द्वारा छांव परियोजना के तहत महिला मंडल समिति कुआं के अधीनस्थ कोचरी पीएचसी के तहत कार्यरत सभी एएनएम व आशा सहयोगियों को कोरोना वॉरियर्स के तहत सुरक्षा सामग्री वितरण की गई। इस अवसर पर मण्ड़ल प्रबंधक दीपेश त्रिवेदी ने संस्थान द्वारा अब तक कोविड काल मे किए गए कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान डॉ. सुमित पाटीदार ने संस्थान द्वारा भेंट की गई सुरक्षा सामग्री कोरोना वॉरियर्स को प्रदान की। किट में पल्स आक्सिमिटर, दो डिजिटल थर्मामीटर, फेस शील्ड, एन 95 मास्क, ग्लब्स, साबुन, सेनेटाइजर व बेग आदि वितरण किए। इस दौरान संस्थान के दिलीप लबाना, हीरालाल पारगी, मणीलाल राणा सहित कांतिलाल डामोर, एएनएम गीता डामोर, शिल्पा, सुशीला, रेखा डामोर, लक्ष्मी कटारा, बबली पारगी सहित सब सेंटर से एएनएम व आशा सहयोगिनी उपस्थित थे। 


कोचरी में कोरोना वॉरियर्स को सुरक्षा सामग्री वितरण करते हुए।

-----------


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ