डीजे बजाने पर रोक लगाने की मांग, एसपी सुधीर जोशी ने कार्रवाई के दिए निर्देश

 सीमलवाड़ा। सरपंच संघ जिलाध्यक्ष लीलाराम वरहात के नेतृत्व में सरपंचों ने जिला क्षेत्र में कानून एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तत्काल प्रभाव से डीजे बजाने पर रोक लगाने की मांग एसपी सुधीर जोशी से की है। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जिले के समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित कर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सरपंच संघ ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि क्षेत्र में युवाओं में डीजे साउंड के प्रति क्रेज बढ़ रहा है, ऐसे में वह उनका शिक्षण कार्य के प्रति रुझान कम होता जा रहा है। साथ ही असमाजिक कार्यों में रुचि बढ़ रही है। समाज सुधार को लेकर डीजे बजाने पर रोक जरूरी है।

--------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ