चौबीसा समाज की बैठक में लिए अहम निर्णय

 


डूंगरपुर। चौबीसा ब्राह्मण समाज की बैठक इकाई अध्यक्ष सुरेश चौबीसा की अध्यक्षता व त्रिभुवन चौबीसा पाडवा, जयप्रकाश मोवाई, महेश चौबीसा ठाकरड़ा, हर्षित  खेड़ा, ब्रजमोहन वरवासा, महेश गोठड़ा, राकेश चौबीसा सेलौता, विनोद चौबीसा अंतिया के आतिथ्य में सूरजगाँव के उमराई माता मंदिर परिसर में आयोजित हुई। स्वागत उद्बोधन मनमोहन चौबीसा ने दिया। 

इस अवसर पर पुष्पेंद्र चौबीसा पाड़वा ने बैठक में विषय वस्तु की जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, प्रतिभा सम्मान, खेल में भाईचारा व स्थायित्व प्रदान करने समाज को आज सभी के पूर्ण सहयोग व संबलन की आवश्यकता है। राजेंद्र चौबीसा, नर्मदा शंकर व्यास, लोकेश चौबीसा, जितेंद्र मोवाई ने समाज हेतु संगठित व संकल्पित बने रहने के लिए निश्चल भाव से सेवा भाव करने का आह्वान किया। नियमित बैठकों के आयोजन, शिक्षा में प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहित करने, वार्षिक स्नेह मिलन समारोह आयोजित करने, समाज के बहुमुखी प्रतिभा व विषय के विशेषज्ञों को चिन्हित कर उनका लाभ लेने, बुजुर्गों के अनुभवों व उनके मार्गदर्शन में आगे बढऩे पर ठोस निर्णय लिए गये। विभिन्न गांवों से आए समाज के मौतवीरों के प्रतिनिधि मंडल ने आगामी 6 मार्च को सागवाड़ा में आयोजित बैठक में आने तथा कौर  कमेटियों के निर्धारण में गांव के सुझावों के साथ निराकरण व सहभागिता सुनिश्चित करने प्रतिनिधिमंडल भेजने का निमंत्रण दिया। संचालन पवन चौबीसा ने किया व आभार कन्हैया लाल व्यास ने माना। बैठक में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।


कैप्शन : 

गांव के सुझावों के साथ निराकरण व सहभागिता सुनिश्चित करने प्रतिनिधिमंडल भेजने का निमंत्रण देते। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ