राज- काज निर्वहन में ढिलाई छोड़ें, कामों में रफ्तार लाएं : अंकित कुमार सिंह

 जिला कलक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा - योजनाओं के क्रियान्वयन एवं समग्र विकास में शिथिलता बर्दाश्त नहीं



बांसवाड़ा। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने जिले के समग्र विकास तथा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों में बेहतर उपलब्धियों को हासिल करने तथा जिले को हर दृष्टि से विकास के मामले में अव्वल लाए जाने के लिए समर्पित प्रयासों का आह्वान किया है।

जिला कलक्टर ने मंगलवार को जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में जिलाधिकारियोंं की बैठक में यह आह्वान किया। बैठक में मौसमी बिमारीयों व कोविड से बचाव एवं रोकथाम तथा मूलभूत सुविधाएं यथा पानी, बिजली, सडक, खाद-बीज, बजट घोषणा सहित अन्य विभागीय कार्यो की समीक्षा की।

कार्यशैली को जनोन्मुखी बनाएं

जिला कलक्टर ने राज-काज के निर्वहन में ढिलाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि विभागीय दायित्वों एवं विकास गतिविधियों के प्रति शिथिलता छोड़ें और गंभीरतापूर्वक अपने निर्धारित दायित्वों को रफ्तार दें। इसके लिए अपनी कार्यशैली को जनोन्मुखी बनाएं और जिले के आधारभूत विकास के कार्यों को समय पर तथा पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करें।

राजकीय कार्य मेें ढिलाई नही

उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में चेताया कि राजकीय कार्यों में ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शिथिलता बरतने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि आम जन के लिए आधारभूत लोक सुविधाओं एवं सेवाओं पर विशेष ध्यान दिए जाने के साथ ही जन कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं बजट घोषणा,फ्लेगशिप योजनाओं में उल्लेखनीय उपलब्धि लाने के लिए सभी विभागीय अधिकारी पूरी गंभीरता बरतें।

कम प्रगति के कार्य को पूर्ण करने में लाए तेजी

बैठक मे बजट घोषणा के तहत किये जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी ली ओर कहा कि जो कार्य हो चुके है उसे अपडेट करे वही जो कार्य रुके हुए उन्हें शीघ्र पूरा करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही रखें। बैठक में जलदाय के प्रोजेक्ट के तहत किये जिले में किये जा रहे कार्य की कार्यशैली पर नारजगी व्यक्त कि ओर स्पष्ट शब्दों मौके पर जाए और देखे की सडको की क्या हालत हो रही है।

वैक्सीनेशन के कार्य को दे प्राथमिकता

बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन की कम प्रगति पर रोष व्यक्त किया और कहा कि चिकित्सा व शिक्षा विभाग आपसी समन्वय के साथ वैक्सीनेशन के कार्य को अभियान के तौर पर लेते हुए गाईड लाईन के अनुरुप पूरा करें। उन्होंने जनजीवन मिशन के तहत विभिन्न स्वीकृत कार्यो को मिशन मोड में लेकर घर- घर जल कनेक्शन कार्य में प्रगति लाए। बैठक में शुद्व के लिये युद्व अभियान को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला परिषद की बैठक में रखे गये मुद्वों पर भी अधिकारियों से कहा कि वे इन्हें गंभीरता के साथ लेते हुए मौके पर जाकर वस्तुस्थिति को ध्यान में रखते हुए त्वरित गति से समाधान करे। लाईट्स सॉफ्टवेयर पर दर्ज न्यायिक प्रकरणों पर भी चर्चा कर शिक्षा, चिकित्सा, माही, आईसीडीएस ,जिला परिषद, नरेगा आदि विभाग के दर्ज करणों को हरहाल में निस्तारण करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ