बसन्त पंचमी के अवसर पर काव्य पाठ एव गोष्ठी का आयोजन

 


उदयपुर। पेसिफिक विश्विद्यालय के पेसिफिक स्कूल ऑफ लॉ में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एवं बसन्त पंचमी के अवसर पर काव्य पाठ एव गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गयाद्ध। कार्यक्रम में बतौर कविवर महावीर सिंह राठौड़ पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी, पुलिस थाना शिप्रापथ, जयपुर, चेतना भाटी, पुलिस उपाधीक्षक, उदयपुर, डॉ. कांतिलाल यादव असिस्टेंट प्रोफेसर, माधव यूनिवर्सिटी आबूरोड उपस्थित थे। 

कार्यक्रम के प्रारंभिक दौर में पेसिफिक स्कूल ऑफ लॉ के प्रोग्राम कोर्डिनेटर डॉ. सुभाष शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित कविवरों का स्वागत अभिनन्दन किया एवं स्वागत उद्बोधन दिया। ततपश्चात पेसिफिक यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट प्रोफेसर के के दवे ने उद्बोधन दिया एवं जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फिल्म की कुछ पंक्तियाँ प्रस्तुत की। डॉ. कांतिलाल यादव ने मधुमास पर काव्य पाठ किया। चेतना भाटी ने कन्या भू्रण हत्या पर स्वरचित कविता पाठ किया। महावीर सिंह राठौड़ ने गांवों की महत्ता एव खाकी की समाज में भूमिका एवं राजस्थानी लहजे में कविताएं प्रस्तुत की। पेसिफिक स्कूल ऑफ लॉ की प्राचार्या डॉण्. पुष्पा मेहडू ने कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता लहरों से डरकर नौका पार नही होती का पाठ किया। अंत मे  डॉ. रत्ना सिसोदिया ने कार्यक्रम में उपस्थित कविवरों एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज जोशी ने किया। कार्यक्रम के समन्वयक श्यामसिंह राजपुरोहित एवं डॉ. रत्ना सिसोदिया थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ