धंबोला पुलिस ने 23 पावर बाइक जब्त की

 


सीमलवाड़ा। धंबोला पुलिस ने पावर बाइक चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। जिसके तहत शुक्रवार को 23 पावर बाइक जब्त की है।  सीमलवाड़ा चौकी प्रभारी एसआई बंसीलाल पाटीदार ने बताया कि सीमलवाड़ा चौकी में आयोजित सीएलजी बैठक में पावर बाइक चालकों के खिलाफ विशेष मुद्दा उठा था। जिसके तहत पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वर लाल चौहान एवं धंबोला सीआई भैयालाल आंजना के मार्गदर्शन में शुक्रवार को पावर बाइक के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। एसआई बंसी लाल पाटीदार, कांस्टेबल अरविंद मीणा, देवीलाल एवं ट्रैफिक इंचार्ज अमृतलाल ने सीमलवाड़ा कस्बे में अलग अलग जगहों पर नाकाबंदी कर पावर बाइक के खिलाफ कार्रवाई की गई जिसमें 23 पावर बाइक जब्त की है। जिनमें किसी के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो किसी के पास आरसी नहीं है, तो किसी के पास बीमा नही मिला। उल्लेखनीय है कि जिले में चैन स्नैचिंग समेत कई वारदातें हो रही है ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने भी पावर बाइक चालकों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस द्वारा पावर बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लोगों ने खुशी जताई है। दूसरी ओर कुंआ पुलिस ने भी एसपी सुधीर जोशी के आदेशानुसार पावर बाइक के खिलाफ कार्रवाई की। थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि अभियान में 12 पावर बाइक जब्त की है।


फोटो कैप्शन 

सीमलवाड़ा पुलिस चौकी में जब्त 23 पावर बाइक।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ