सीमलवाड़ा। श्रीमती मणि बेन बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीमलवाड़ा में नो टच हैंड वाश विथ टंकी का उद्घाटन किया गया।
यूनिसेफ और स्वयं सेवी संस्था द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर नो टच हैंड वाश विथ टंकी स्कूल को दी है जिसका शुक्रवार को पीटीए अध्यक्ष प्रकाश पंड्या, मुख्य अतिथि हबीब भाई फूमती, समाजसेवी नूर आलम खां पठान, पीटीए उपाध्यक्ष सुरेश भोई, विशेष अतिथि उपसरपंच परेश पाटीदार, विधायक प्रतिनिधि शांति लाल रोत, संस्था प्रधान विभा पंड्या के आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथियों ने स्क्लू में पीने के पानी को लेकर आरओ युक्त फ्रिज की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर अंजना शाह, यशोदा भगोरा, बेला कोठारी, किशन सोमपुरा, आशीष पंड्या, शंकर भाई सहित छात्राएं उपस्थित रहीं। वहीं अतिथियों और छात्राओं ने अपने अपने हाथ धोकर टंकी का उपयोग भी किया। संचालन यशोदा भगोरा ने किया।
कैप्शन :
नो टच हैंड वाश विथ टंकी का उद्घाटन करते हुए अतिथि।
0 टिप्पणियाँ