राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का अधिकाधिक हो प्रचार प्रसार

 सीमलवाड़ा। राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर 12 मार्च को आयोजित होगा जिसके व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर सीमलवाड़ा न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार रेगर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलो के निस्तारण पर जोर देने की बात सिविल न्यायाधीश मुकेश कुमार रेगर ने बताई। 12 मार्च को होने वाली लोक अदालत की तैयारी तालुका विधिक सेवा समिति सीमलवाड़ा परिसर में आगामी 12 मार्च को लोक अदालत शिविर को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक राजीनामा योग्य मामलो के निस्तारण पर जोर दिए जाने की बात कही। इस अवसर पर नायब तहसीलदार विवेक गरासिया, पीएलवी गौरव पंड्या, नाजिर देवेंग पंड्या, सचिव रमणलाल आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ