विद्यालयों में बालिकाओं के लिये आत्मरक्षा प्रशिक्षण कोर्स अनिवार्य करने की मांग

 उदयपुर। एम स्क्वायर फाउंडेशन के अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण कोर्स को स्कूलों में अनिवार्य करने की मांग की है।

मुकेश माधवानी ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि आगामी शिक्षा बजट में राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से लागू किया जाना चाहिए। कोर्स के तहत बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाए ताकि वे विपरित परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा कर सकें। मुकेश माधवानी ने कहा कि प्रदेश सहित देशभर में महिलाओं से जुड़े अपराधों यथा रेप, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं में वृद्धि हुई हैं। ऐसे में अगर इस बजट में प्रदेश के स्कूलों में अगर बेटियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण सिखाया जाता है तो इससे अपराधों में कमी आएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ