डीपीएस के बाल वैज्ञानिकों ने राज्य स्तर पर नाम किया रोशन

 

उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं तकनीकी विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित 29वीं नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में भाग लेकर विज्ञान विषय के प्रति अपनी अभिरुचि व अभूतपूर्व प्रतिभा से संस्था का नाम रोशन किया है।

इस वर्ष 29वीं एनसीएससी की थीम साइंस फॉर सस्टेनेबल लिविंग थी, जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ी के युवा मस्तिष्क में वैज्ञानिक सिद्धांतो, तकनीकी तथा उसके स्थायित्व के प्रति रुझान उत्पन्न कर उनकी रचनात्मकता व वैचारिक क्षमता को उन्नत करना था।

इसमें डीपीएस की दो टीमों में से वरिष्ठ समूह की टीम में मेहर सोनी तथा हीरल सिंघवी ने श्रीमती श्वेता सोनी के मार्गदर्शन में रिस्टोर, रिवाइव एंड रिक्यूपरेट दिया लेक्स विषय पर तथा कनिष्ठ समूह की टीम में ज़ाहरा अत्तारी व अक्षिता सिंह ने श्रीमती अंशु कालरा के मार्गदर्शन में यूज़ ऑफ़ बायोचर फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर विषय पर सौर ऊर्जा युक्त तकनीकी का प्रयोग करते हुए अपनी परियोजना को मूर्त रूप प्रदान किया और राज्य स्तर पर सफलता अर्जित की। छात्रों व शिक्षकों की इस विशेष उपलब्धि पर विद्यालय के
प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया, प्रधानाध्यापक राजेश धाभाई तथा प्रधानाध्यापिका श्रीमती शालिनी सिंह ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ