उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर ने करुकडिय़ा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के 40 छात्रों को स्कूल बैग भेंट किया।
क्लब सचिव हेमन्त मेहता ने बताया कि क्लब ने गांव के सरपंच, स्कूल के शिक्षकों, अभिभावकों की उपस्थिति में छात्रों को स्कूल बैग वितरीत किए। शहर से लगभग 82 किलोमीटर के सुदूर गाँव में से एक है और इस स्कूल में पढऩे वाले छात्र अभी भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं और वहाँ किसी अन्य क्लब द्वारा कोई काम नहीं किया गया है। स्कूल बैग नहीं होने के कारण बच्चे हाथ में किताबें लेकर आते थे और उनकी किताबें समय से पहले फट जाती थीं। इस पर क्लब सचिव ने आरसीसी सदस्य के साथ वहां जाकर छात्रों को स्कूल बैग दिया।. इस अवसर पर छात्रों को फल और बिस्कुट भी परोसे गए।
0 टिप्पणियाँ