बजट घोषणा में सीमलवाड़ा में बाईपास की घोषणा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जताई खुशी


सीमलवाड़ा।
डूँगरपुर- बांसवाडा संसदीय क्षेत्र पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा द्वारा डूँगरपुर जिले की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख उसे आम बजट में सम्मिलित करने का आग्रह किया था जिसमे मुख्यमंत्री ने सीमलवाड़ा गांव के संपूर्ण बाईपास हेतु सरकार द्वारा 15 करोड़ रुपया बजट स्वीकृत किया गया साथ ही पीठ से कुंआ धरियावाद सडक़ निर्माण हेतु 17 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा बांसवाड़ा- उदयपुर मार्ग पर लसाड़ा का पुल निर्माण हेतु 70 करोड़  का बजट स्वीकृत किया गया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीमलवाड़ा द्वारा ऐतिहासिक सर्वव्यापी विकासशील बजट घोषणा को लेकर भव्य आतिशबाजी की। 

राजस्थान के जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 2022- 23 के बजट के दौरान डूंगरपुर जिले में वागड़ क्षेत्र में एवं विधानसभा क्षेत्र चौरासी में मांगों को आम बजट में सम्मिलित कर वागड़ की जनता को सौगात में सीमलवाड़ा बाईपास, पीठ से कुआं सडक़ नवीनीकरण, उदयपुर बांसवाड़ा मार्ग पर लताड़ा पुल नवीनीकरण, पुरानी पेंशन स्कीम, कृषि बजट, आमजन के सुख दुख में काम आने वाली संवेदनशील मांगे, शिक्षा के क्षेत्र में सभी विद्यालय को क्रमोन्नत करने, चिरंजीवी बीमा योजना में 10 लाख तक के फ्री इलाज एवं आमजन के सुख-दुख की राहत  प्रदान करने वाले बजट को लेकर बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीमलवाड़ा द्वारा मांडली चौराहे पर भव्य आतिशबाजी करते हुए खुशियां जाहिर की। इस दौरान समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी अशोक गहलोत, हरियाणा पीआरओ पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा तथा राजस्थान सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जयकारे लगाते हुए आतिशबाजी की गई। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख मोहनलाल अहारी, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ महामंत्री मुस्ताक अहमद पठान, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र भगोरा, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बाल गोविंद पाटीदार, युवा नेता एवं गांधी दर्शन समिति के संयोजक रूपचंद भगोरा, ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष अमृतलाल कलाल, क्रय विक्रय अध्यक्ष धर्मेंद्र भगोरा, जिला सचिव हेमंत शाह, ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रेमचंद भगोरा, सेवादल पूर्व अध्यक्ष राजू भाई पंचाल, सरपंच संजय कलासुआ, सरपंच बाबूलाल डामोर, अल्पसंख्यक जिला महामंत्री अब्दुल गनी शेख, महामंत्री इमरान पटेल, ओबीसी महामंत्री दिनेश पाटीदार, हीराभाई डामोर, वार्ड पंच शोएब शेख, राकेश डामोर, संगठन महामंत्री सुरेश भोई, विभीषण भगोरा, शाहिद बंगा, राजमल रोत, एडवोकेट गिरधर रोत, गोपाल भगोरा, कांति भाई, कमलेश कुमार समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।


फोटो कैप्शन : 

सीमलवाड़ा कस्बे में आतिशबाजी कर खुशी का इजहार करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता। 

------------------


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ