लोढ़ा परिवार ने शिव शंकर गौशाला में संत निवास निर्माण हेतु पच्चास हजार रू भेट


उदयपुर।
नाथद्वारा निवासी फतेह लाल लोढ़ा, ओम प्रकाश लोढ़ा एवं सम्पत लोढ़ा द्वारा शिव शंकर गौशाला कलडवास में संत निवास निर्माण हेतु पच्चास हज़ार रु. संचालक एस एस चौहान को भेंट किये। 

मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा समिति, उदयपुर के अध्यक्ष सम्पत माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नाथद्वारा से आये तीनों गौ भक्तों का उपरणा ओढ़ाकर व गौमाता का प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया गया। लोढ़ा परिवार द्वारा संत निवास निर्माण हेतु पूर्व में भी पच्चास हज़ार रुपये भेंट किये गए थे। इस प्रकार कुल एक लाख रुपए भेंट किए जा चुके हैं। अतिथियों ने निर्माणाधीन संत निवास कक्ष का अवलोकन किया गया। जिसमें संत महात्मा ठहर सकेंगे। वैदिक पुरोहित डॉ भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि गौशाला द्वारा गव्य काष्ठ, गौ मूत्र, हवन सामग्री आदि यहाँ की गायों के गोबर से निर्मित की जा रही हैं। गव्य काष्ठ का उपयोग हवन व अंतिम संस्कार हेतु लकडिय़ों के स्थान पर किये जाने हेतु नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है। गौशाला में हर एकादशी पर यज्ञ भी किया जाता है।

---------------


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ