डूंगरपुर। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम डूंगरपुर की मांग पर राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पैंशन योजना बहाल करने की घोषणा का स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया गया।
राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम डूंगरपुर के जिला अध्यक्ष हिमांशु उपाध्याय, जिला मंत्री अशोक गामोठ, प्रदेश महामंत्री सुभाष चंद्र भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्राम कटारा एवं जिला प्रभारी हरिओम पंचाल ने राजस्थान सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि इस वित्तीय वर्ष के बजट में राजस्थान की लोकप्रिय, संवेदनशील सरकार के मुखिया अशोक गहलोत ने संगठन के मांग पत्र पर संज्ञान लेते हुए 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करने के ऐतिहासिक निर्णय की घोषणा का स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया।
संगठन ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाल करने से राज्य भर के कर्मचारियों को सरकार ने बुढ़ापे का सहारा प्रदान किया है। दो माह पूर्व जिला शाखा डूंगरपुर ने सभी पार्टियो के अध्यक्ष को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की थी कि जो राजनितिक दल पुरानी पेंशन योजना बहाली को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगा उसे संगठन समर्थन करेगा। राजस्थान सरकार द्वारा संगठन की मांग पर अविलंब संज्ञान लेते हुए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा करने के निर्णय पर संगठन उन्हें पूरा समर्थन करने करने की घोषणा करता है।
संगठन के कोषाध्यक्ष प्रकाश परमार, संरक्षक महेंद्र पानेरी, सभाध्यक्ष मनोज पंड्या, कार्यकारी अध्यक्ष हीरालाल गमेती, महिला मंत्री भारती पंड्या, प्रदेश संगठन मंत्री निखिल जैन, सलाहकार विकास मेहता, ब्लॉक अध्यक्ष अजमेर डामोर, बंसी लाल मसार, विनोद गर्ग, धीरज गर्ग, अशोक रोत, विनोद पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष हीरालाल गमेती, नवनीत पंड्या, दीपक कलाल, राजीव जोशी एवं जिले के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
---------------
0 टिप्पणियाँ