स्वराज 75 के उपलक्ष्य में कृषक गोष्ठी


गलियाकोट।
भेमई गाँव के विवेकानन्द हॉल में स्वराज 75 के अन्तर्गत किसान गोष्ठी सम्पन्न हुई। गोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्राम विकास गतिविधि के बाँसवाड़ा विभाग संयोजक भरत कुमावत का उदबोधन हुआ। उन्होंने अपने सम्बोधन में जैविक कृषि के महत्व को प्रतिपादित किया। जैविक अन्न, फल, सब्जिय़ाँ उगाकर किसान अपनी आय बढा सकते हैं और उपभोक्ता रसायन मुक्त उत्पाद का सेवन कर अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं। कैन्सर आदि बीमारियों से बचाव कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि किसान अपने उत्पाद का विपणन किस प्रकार कर सकता हैं। कृषक उत्पाद संघ बनाकर उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन कर सकता हैं, जिससे किसान को अपने उत्पाद का अच्छा मूल्य मिलें। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता धनेश्वर पाटीदार ने की। किसान संघ के दलजी पाटीदार के साथ अन्य गाँव के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। स्वराज के 75वें वर्ष के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला में संघ के जि़ला कार्यवाह विष्णु बुनकर एवं शारीरिक प्रमुख महेश पाटीदार भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए धनेश्वर पाटीदार ने सभी का आभार व्यक्त किया।


कैप्शन : 

किसान गोष्ठी में उपस्थित स्वयं सेवक।

--------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ