डूंगरपुर। जिला कलक्टर श्रीमती शुभम चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलक्टर कार्यालय सभागार में उद्योग विभाग से संबंधित विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना की जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति के साथ-साथ इन्वेस्ट डूंगरपुर में हुये एमओयू/एलओआई की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने बजट घोषणा के अनुरूप उपखण्ड क्षेत्र पर नये बनने वाले रीको औद्योगिक क्षेत्र की प्रगति, फ्लेगशिप स्कीम, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, रिप्स के प्रकरण की प्रगति की समीक्षा संबंधित अधिकारियों से की। बैठक में उद्योग संघ प्रतिनिधियों ने बिजली से संबंधित होने वाली समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया, जिस पर जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारी को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये।
रिप्स की जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक तहत स्टाम्प ड्यूटी एवं कन्वरजन चार्ज में छूट के दो इकाईयों को दिये गये लाभ का अनुमोदन किया गया। जिला कलक्टर ने इन्वेस्ट डूंगरपुर के तहत हुये जिले से संबंधित कुल 24 एमओयू एवं 8 एलओआई के एक-एक प्रकरण की समीक्षा के दौरान संबंधित उद्यमियों से वर्तमान स्टेटस एवं जिला प्रशासन से वांछित सहयोग की जानकारी ली। उक्त प्रकरणों को शीघ्र ही धरातल पर लाने हेतु जिला कलक्टर ने राजस्व से संबंधित रजिस्ट्रेशन, कन्वर्जन, सीमांकन के प्रकरणों में अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं रेवेन्यू प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ ही विद्युत, लोन, अनुदान आदि के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र हितेश जोशी, क्षेत्रीय प्रबंधक रीको अंजय विश्वकर्मा सहित विद्युत, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, प्रदूषण बोर्ड, राजस्थान वित्त निगम, वाणिज्य कर विभाग के साथ जिले के औद्योगिक संघों के अध्यक्ष एवं एमओयू एलओआई से संबंधित उद्यमियों ने भाग लिया।
---000---
0 टिप्पणियाँ