पुलिस द्वारा शांतिभंग में कार्रवाई करने पर जताया आक्रोश, राजकार्य में मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग

 बिजली बिल बकाया वसूली टीम पर मारपीट व गाली गलौज का मामला


सीमलवाड़ा।
विद्युत निगम टीम के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट पर उतारू होने एवं राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में धंबोला पुलिस द्वारा नरमी बरतने का आरोप लगाते हुए तकनीकी कर्मचारियों ने उपखंड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यालय में नायब तहसीलदार रामलाल यादव को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। 

विद्युत निगम की ओर से बकाया बिजली का बिल वसूलने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत टीम घर घर जाकर बकाया वसूल रही है। वहीं 21 फरवरी को कनिष्ठ अभियंता अरविंद रोत अपनी टीम के साथ पीठ में पंकज पुत्र कीर्तन लबाना के घर बकाया राशि वसूली करने गए थे, जहां पर पंकज और उसके भाई निलेश लबाना द्वारा राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर गाली गलौज की एवं मारपीट करने उतारू हो गए थे। जिसकी रिपोर्ट धंबोला पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने महज शांति भंग में कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को पाबंद कराया जबकि राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, गाली गलौज करने, धमकी देने के बावजूद कोई सख्त कार्रवाई नही की। ऐसे में तकनीकी कर्मचारियों में रोष उत्पन्न हो गया है।  

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन ने सीमलवाड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर राजकार्य में मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि बिजली बकाया राशि वसूली का अभियान में सभी कर्मचारी क्षेत्र में घर घर जा रहे हैं ऐसे में उनके साथ कोई भी घटना घटित हो सकती है। पुलिस द्वारा महज कोरी कार्रवाई करने से आरोपियों  के हौसले बुलंद हो जायेंगे। ऐसे में वसूली अभियान में कर्मचारी सार्थक रूप से प्रयास नहीं कर पाएंगे। ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष खेमराज यादव, जिला महामंत्री प्रशांत भावसार, जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश कलासुआ, जयंती, ललित लट्टा, चंद्रभान सिंह, अरविंद रोत, रणछोड़ तराल, नरेश, प्रवीण पटेल, जगदीश पाटीदार, महेंद्र सिंह, विपिन गरासिया, हरिश डामोर, खातू परमार, तुषार पाटीदार समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।


फोटो कैप्शन : 

एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए तकनीकी सहायक कर्मचारी। 

--------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ