उदयपुर। उदयपुर हलवाई केटरर्स विकास समिति ने आज उदयपुर में हलवाई नगर की स्थापना हेतु आज नगरविकास प्रन्यास सचिव अरूण हासिजा को एक मांग पत्र सौंपा। जिस पर हासिजा ने सकारात्मक रूख का आश्वासन दिया।
संभागीय अध्यक्ष हरीश भट्ट ने बताया कि समिति संस्थापक देवीलाल गुर्जर के नेतृत्व में मुकेश माधवानी, विकास जोशी,संजय गुप्ता ने प्रनयास सचिव सौंपे पत्र में मंाग की कि उदयपुर संभाग में इस व्यवसाय से जुड़े करीब 1500 हलवाई एवं केटरर्स है। इस व्यावसाय से संबंधित प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से करीब 8000-9000 लोग जुड़े है। इसी को ध्यान में रखते हए उदयपुर संभाग में हलवाई नगर की स्थापना की जरूरत महसूस की जा रही हैं। जिससे इस व्यवसाय से जुड़े लोग एक ही स्थान पर व्यवसाय कर सके एवं अपनी कारीगरो एवं श्रमिकों के रहने की जगह भी उपलब्ध हो सकें।
इस व्यवसाय से जुडें लोगों को फायदा हो और राज्य सरकार को भी टेक्स एवं अन्य रूपों में आमदनी प्राप्त हो एवं इसके साथ हलवाईनगर में सडक़, पानी, बिजली, नाली, गैस, कचरा, निस्तारण, पार्क, अस्पताल, विद्यालय एवं अन्य सुविधाएँ भी राज्यसरकार द्वारा प्रदान की जाए।
----------------------------------------------
0 टिप्पणियाँ