- मुख्यमंत्री की बजट घोषणा से उत्साहित कांग्रेसी कार्यकर्ता, शहर में 15 किमी की सडक़ें बनेंगी
सागवाड़़ा। राज्य के बजट में सागवाड़ा शहर के लिए इस बार भी बहुत कुछ मिला है। सागवाड़़ा शहर के विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर मुख्यमंत्री ने घोषणाएं की है। इसके तहत कड़ाणा विभाग की 76 बीघा भूमि नगर पालिका सागवाड़ा को आवंटित कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने बजट में इस की घोषणा कर दी। स्व. भीखा भाई भील के नाम से 20 करोड़ रुपये दिये है जिसके तहत शहर में अत्याधुनिक टाउनहॉल का निर्माण किया जाएगा। साथ ही शहर में डेनेज और अन्य आधारभूत कार्यों के लिए भी राशि दी गई है। इसके अलावा 15 किमी. डामर सडकों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र खोडनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि इन घोषणा से सागवाड़ा शहर की सुरत बदल जाएगी। पूर्व राज्यमंत्री दिनेश खोडनिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को इस संबंध में ज्ञापन सौंप कर मांग की गई थी। इस बजट में उम्मीद भी थी कि विकास की कई घोषणा होगी। कड़ाणा विभाग की भूमि पालिका को सौंपे जाने से अब विकास हो पाएगा। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस फैसलें से सागवाड़़ा के विकास और सौंदर्यीकरण की राह भी खुलेगी। सार्वजनिक और सरकारी कार्य के लिए इस भूमि का उपयोग हो सकेगा। पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र खोडनिया ने बताया कि 427 करोड़ 69 लाख की लागत से बेणेश्वर एनिकट से साबला व सागवाड़ा की पेयजल परियोजना शुरू होगी। इसमें सागवाड़़ा शहर सहित आसपास के गांवों में शुद्ध पेयजल मिल सकेगा।
शहरी क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे
शहरों में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू करने का स्वागत है। इससे शहरों में न सिर्फ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि शहरों में विकास के काम भी होंगे। शहर में रोजगार गारंटी योजना की मांग मुख्यमंत्री जी से की गई थी। जनजाति उपयोजना क्षेत्र के शहरों में रोजगार गारंटी योजना वरदान साबित होगी। यहां छोटे शहरों के कारण रोजगार के अवसर कम होते है ऐसे में यह योजना शहरी क्षेत्र के लिये स्वागत योग्य है।
बड़े शहरों की तर्ज पर बनेगा 20 करोड़ रू. का टाउनहॉल
पालिकाध्यक्ष खोडनिया ने बताया कि सागवाड़ा में बड़े शहरों के तर्ज पर 20 करोड़ रुपये की लागत से टाउनहाल का निर्माण होगा। सागवाड़़ा के कद्दावर नेता स्व. भीखा भाई भील के नाम से इसका निर्माण किया जाएगा। इसकी मांग शहर में लंबे समय से की जा रही थी।
----------------
0 टिप्पणियाँ