रिश्वत लेने के तीनों आरोपी 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में

 एसीबी ने 1 लाख 60 हजार की घुस लेते मंगलवार को किया था गिरफ्तार

डूंगरपुर। जिला मुख्यालय पर स्थित संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक सहित तीन जनों को 1 लाख 60 हजार की घुस लेने के मामले में रंगे हाथों पकड़ा था, जिन्हें बुधवार को एसीबी की विशिष्ठ न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। 

एसीबी उदयपुर के पुलिस उप अधीक्षक हेरम्ब जोशी ने बताया कि प्रार्थी अभिषेक रावल से बकरी यूनिट के भुगतान के एवज में संयुक्त निदेशक उपेन्द्रसिंह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी जावेद अहमद तथा सहायक पशुधन अधिकारी अनिल भगोरा द्वारा 1 लाख 60 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत पर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश  ओझा के निर्देशन में पुलिस उप अधिक्षक हेरम्ब जोशी द्वारा सत्यापन के बाद मंगलवार को डॉ. जावेद के निवास स्थान पर घुस की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। तथा उक्त राशि तीनों में बांटनी थी। इसका भी सत्यापन किया गयाथा। जिस पर एसीबी ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जहां से उन्हें बुधवार को विशिष्ठ न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। 

----------------------


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ