डूंगरपुर। महावीर इंटरनेशनल वीरा प्रियदर्शना डूंगरपुर द्वारा मातृ एवं शिशु वार्ड में वीरा नीलम दोशी के सौजन्य से 100 बेबीकीट दिए गए । एक महीने में लगातार दूसरी बार बेबीकीट दिए गए है। अध्यक्ष वीरा कल्पना दोशी ने बताया कि मातृ एवं शिशु वार्ड में बेबिकीट की आवश्यकता है। एक बेबीकीट 45 रु में पड़ता है संस्था की वीराओ द्वारा इस प्रोजेक्ट में पूरा योगदान मिल रहा है साथ ही दादा करनानी ने भी बेबीकीट के लिए हमे योगदान दिया है । आज के प्रोग्राम में अध्यक्ष वीरा कल्पना दोशी, उपाध्यक्ष कनकलता जैन, सचिव ममता भट्ट, रेखा गोठी, नीलम दोशी, सुनयना जैन, पुष्पक जैन, ममता सरैया, श्वेता सरैया, थियेटर इंचार्ज राकेश शर्मा सिस्टर डम्बोरा, सिस्टर सीमा आदि उपस्थित थे। । यह संस्था का मासिक कार्यक्रम है जिसमे नवजात शिशुओं को हाइजेनिक बेबीकीट ओर पोषाहार वितरण किया जाता है ये सब सेवाएं नि:शुल्क है।
फोटो कैप्शन :
मातृ एवं शिशु वार्ड में बेबीकीट वितरित करते वीरा प्रियदर्शना की सदस्या।
---------------------------------------
0 टिप्पणियाँ