डूंगरपुर। जिला मुख्यालय पर महावीर इंटरनेशनल डूंगरपुर द्वारा संचालित दिव्यांग कैलिपर्स हेतु हर महिनें शिविर का आयोजन किया जाता हैं, जिसमें दिव्यांगों को उपकरण उपलब्ध कराये जाते हैं। इस दो दिवसीय शिविर में संभाग भर से दिव्यांग आते हैैं। इसी को लेकर भामाशाह मेवा बाई स्व. गेबी लाल जैन पाडली गुजरेश्वर परिवार द्वारा दिव्यांगों के कैलिपर्स हेतु एमआई के अध्यक्ष पृथ्वीराज जैन को 11 हजार रूपया सौंपे। यह जानकारी एमआई के सचिव नीरव जैन ने दी।
0 टिप्पणियाँ