डूंगरपुर। एनएसयूआई डूंगरपुर बांसवाडा की एक बैठक मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला प्रभारी मोहित नायक के आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
प्रारम्भ में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष डूंगरपुर अरविन्द यादव एवं बांसवाडा जिलाध्यक्ष आसिफ खान ने जिला प्रभारी का स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए नायक ने बताया कि दोनों जिलों की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा 10 फरवरी को की जाएगी, जिसमें पदाधिकारियों को एवं सदस्यों को दोनों जिलो के महाविद्यालयों में एनएसयूआई को मजबूत बनानें के लिए कार्य करनें के लिए प्रमुख दायित्व सौंपा जाएगा। बैठक में कार्यकर्ताओं को 2 वर्ष पश्चात होनें वाले विधानसभा चुनाव एवं अन्य चुनावों के लिए ग्रामीण स्तर तक सरकार की योजनाओं को पहुंंचानें का आह्वान किया। बैठक में डॉ. मिहिर रावल, समीर गांधी, हांजाराम डामोर, रमेश कोटेड, उदयपुर एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिग्पाल सिंह सिसोदिया, गोविन्द अहारी, हिम्मत सिंह, रोहित पंचाल, दीपक साद, यशवंत साद, प्रदीप परमार, शाहिद खान, राहुल सोनी, जिगर पंचाल, जितेन्द्र डोडियार, कमलेश बरण्डा, शांति लाल मालोत, दिलीप कटारा, जितेन्द्र बरण्डा आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ