निम्बाहेड़ा। नगर की कच्चीबस्ती में मोहर्रम इमामबाड़े का अंजुमने इस्लाम कमेटी के सदर शोएब खान लाला ने शुभारंभ किया। इस मौके पर मोहर्रम कमेटी के मेंबरों की और से सदर का साफा बधवाकर एवं फूलों का हार पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया। अंजुमन नायब सदर हाजी ख्वाजा हुसैन, घोड़ा देह बाबा साहब नायब सदर पप्पू पठान, भोला मिस्त्री, आसिफ खान की भी दस्तारबंदी एवं गुलपोशी कर स्वागत किया गया। इस मौके पर सदर ने कच्ची बस्ती वासियों को अपने बच्चो की पढ़ाई के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक रहने हेतु अनुरोध किया एवं साथ ही बच्चो को दीनी तालीम सिखाने पर भी जोर दिया जानें को कहा। इस मौके पर मोहर्रम कमेटी के सदर अनवर खान और कमेटी मेम्बर इकबाल उस्ताद, भय्यू उस्ताद, इनु खान, आजम खान, मोनू खान, सलमान खान, अकील खान, सद्दाम खान, भूरा खान, मुस्ताक खान, कालू खान, आजू खान मौजूद रहें।
कैप्शन :
मोहर्रम इमामबाड़े का शुभारंभ करते अंजुमन सदर।
0 टिप्पणियाँ