भारत रत्न लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि
उदयपुर। शास्त्रीय संगीत, साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित मातुल कृपा स्थित अर्बुदा कला मन्दिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को सुप्रसिद्ध पाश्र्व गायिका, भारत रत्न, स्वर कोकिला एवं सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को उनके अनंत में विलीन होने पर भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान संगीत संस्थान में दो मिनिट का मौन रखकर ईश्वर से उनके धाम में जगह देने की प्रार्थना की गई। संगीत विद्यार्थियों को संस्थान में सोमवार को श्रद्धांजलि स्वरूप अवकाश के कारण मंगलवार को उनके जीवन की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि आज यानि मंगलवार 8 फरवरी को सुप्रसिद्ध गजल गायक जगजीत सिंह जी की जयंति पर उन्हें याद किया गया एवं उनकी गज़ल गायकी और गजलों से संगीत के विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। विवेक अग्रवाल ने बताया कि संगीत संस्थान में संगीत सीखने के ईच्छुक सभी विद्यार्थियों को संगीत के महान कलाकारों की जयंती एवं पुण्यतिथि के आयोजन कर उन्हें प्रेरणा प्रदान की जाती है जाती है जिससे वे केवल संगीत में ही नही जीवन के हर क्षेत्र में हमेशा उत्साह के साथ आगे बढ़ सके।
कैप्शन :
मौन रखकर स्व. लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए।
0 टिप्पणियाँ