डॉ सी.पी जोशी के प्रयासो से ग्रामीणो को मिलेगी बेहतर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवायें
राजसमंद। विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ सी.पी जोशी के प्रयासो से राज्य सरकार ने झालो की मदार सीएचसी में बैड संख्या 30 से बढ़ाकर 50 करने के साथ ही अब बैड के अनुसार 21 विभिन्न पदो के सजृन एवं एक मशीन विद् मैन के पद की भी स्वीकृति दे दी है।पदो की स्वीकृति से नाथद्वारा विधानसभा के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत लोगो को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवायें मिल सकेगी।
राज्य सरकार ने पूर्व में स्वीकृत 24 पदो के अलावा 21 और पदो को स्वीकृत किया है जिसके अनुसार कनिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी के 3, चिकित्सा अधिकारी के 3, नर्स श्रेणी प्रथम 1, नर्स श्रेणी द्वितिय के 7, डेंटल टेक्नीशीयन का 1, नेत्र सहायक 1, वार्ड बॉय 2, सफाई कर्मचारी 3, मशीन विद् मैन का एक पद स्वीकृत किया गया है। अब इस चिकित्सा संस्थान में 5 कनिष्ठ विशेषज्ञ जिसमें कनिष्ठ विशेषज्ञ शिशु रोग, स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ एवं नैत्र रोग की सेवायें मिलेगी।
साथ ही वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी 1, चिकित्सा अधिकारी 4, चिकित्सा अधिकारी दंत 1, नर्स श्रेणी प्रथम 2, नर्स श्रेणी द्वितिय 15, फार्मासिस्ट 1, रेडियोग्राफर 2, लैब टेक्नीशीयन 1, नेत्र सहायक 1, लिपिक ग्रेड द्वितिय 1, वार्ड बॉय 6, सफाई कर्मचारी 4, मशीन विद् मैन 1 कुल 45 लोगो का स्टॉफ मरीजो को सेवायें देंगे। जिससे ग्रामीण को 24 घण्टे इस चिकित्सा संस्थान में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवायें मिल सकेंगी।
इन पदो में शिशु रोग विशेषज्ञ एवं स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ के पद मिलने से ग्रामीणो को अब अपने ही क्षैत्र में उच्च जोखिम वाले प्रसव एवं शिशु रोग से सम्बन्धित सेवायें मिल सकेगी। जिससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में भी गुणवत्ता आयेगी।
0 टिप्पणियाँ