ओबरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया के निर्देशानुसार भाजपा जिलाअध्यक्ष प्रभु पंड्या की अनुशंसा पर ओबरी मंडल अध्यक्ष नटवरलाल पटेल ने मंडल की कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिसमें उपाध्यक्ष तेजपाल पटेल, भारतसिंह अहाडा, भैरवसिंह पंवार, गंगादेवी डामोर, गटूलाल डेण्डोर, जयभारती गोस्वामी, महामंत्री दिलीप जोशी, चंद्रवीरसिंह चौहान, कांतिलाल रोत, मंत्री लालसिंह अहाडा, हरीवल्लभ पाटीदार, रूपलाल परमार, दुर्गा बामणिया, पार्वती रोत, चंद्रशेखर पुरोहित, कोषाध्यक्ष घनश्याम सोनी, कार्यालय प्रभारी महेंद्र पुंजोत, मीडिया प्रभारी चंद्रेश एच. कलाल ओबरी, सचिव कांतिशंकर उपाध्याय एवं सहसचिव कालूराम पाटीदार को नियुक्त किया गया।
---------------------
0 टिप्पणियाँ