फसल खराबा के अनुपात में क्लेम मिले, हजारों किसान परिवारों के साथ छलावा
ओबरी। भारतीय किसान संघ ने सागवाडा़ तहसीलदार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें भारतीय किसान संघ के नरेश पाटीदार ने बताया कि जिले की सागवाडा़, गलियाकोट, साबला तीनों तहसीलों में राजस्व विभाग द्वारा खरीफ फसल खराबा 55 से 60 प्रतिशत आधिकारीक सर्वे जारी करने व राज्य सरकार द्वारा भी इसकी घोषणा की गई थी। उसके उपरांत भी बीमा कम्पनीयों ने मनमानी ढंग से व राजस्व व कृषि विभाग की सर्वे को आधार न मानते हुए बीमा कम्पनी मनमाने ढग़ से बीमा क्लेम जारी कर रही है। जो कि हजारों किसान परिवारों के साथ छलावा हैं। बीमा कम्पनी को सरकार निदेशित करें की फसल बीमा क्लेम आधिकारीक सर्वे जो कि कृषि व राजस्व विभाग द्वारा जारी 60 प्रतिशत खरीफ फसल खराबा को आधार मान बीमा क्लेम की राशि आवंटीत करवाने की भारतीय किसान संघ ने मांग की।
ज्ञापन देते समय प्रांत मंत्री दिनेश अम्बाडा, संभाग जैविक प्रमुख नाथजीभाई बडलिया, गलियाकोट तहसील अध्यक्ष गोविंदराम घाटा का गांव, सागवाडा़ तहसील अध्यक्ष रतनजी नया गांव, जिला कोषाध्यक्ष लालशंकर बिजावाडा़, लल्लुराम बिजौला, नरेश दिवडा़ छोटा, डुंगरजी उपस्थित रहे। जिसमें खरीफ फसल खराबा 2021 में पुरे जिले में सभी सहकारीता व राष्ट्रीय बैंको द्वारा केसीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा फ्युचर जनरल इंशोरेंस बीमा कम्पनी द्वारा बीमा किया गया था।
फोटो केप्शन
भारतीय किसान संघ द्वारा सागवाडा़ तहसीलदार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए।
----------------
0 टिप्पणियाँ