गहलोत सरकार का एतिहासिक बजट : टांक

 राजसमंद। नगर परिषद सभापति ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार की ओर से बुधवार को पेश किए गए बजट को एतिहासिक एवं महंगाई को कम करने वाला बजट बताया है। टांक ने कहा कि महामारी के दौर के बाद इस बजट से न सिर्फ आम आदमी को राहत मिलेगी, बल्कि सभी वर्गों के लिए इस बजट में कुछ न कुछ राहत भरा है। नरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू करना बड़ी और एतिहासिक पहल है। वहीं, रीट में बच्चों से दुबारा फीस नहीं लिया जाना भी स्वागत योग्य कदम है। वहीं, पदों की संख्या बढ़ाने से युवाओं का फायदा मिलेगा और बेरोजगारी को कम करने में भी मदद मिलेगी। इसमें दस हजार शिक्षकों के नए पद सृजित करके भी मुख्यमंत्री ने बेरोजगारों का ध्यान रखा है। वहीं, पुरानी पेंशन योजना लागू करके कर्मचारियों और संविदा कर्मियों का मानदेय बढ़ाकर उनका भी ध्यान रखा गया है। कृषक साथी योजना, किसानों के लिए 11 मिशन शुरू करना, संभागों के लिए बीज लैब आदि किसानों के लिए हितकारी कदम हैं। मकान व प्लॉट खरीदना सस्ता किए जाने से मकान की उम्मीद कर रहे लोगों को राहत मिलेगी। वहीं, घरेलु उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली निशुल्क देने की घोषणा से महामारी से त्रस्त उपभोक्ताकों को काफी राहत मिलेगी। बजट में राजसमंद में नर्सिंग कॉलेज, नाथद्वारा व कुंभलगढ़ में पुलिस चौकी, राजसमंद शहर में टाउनहॉल निर्माण, पानी के लिए जल प्रदाय योजना की डीपीआर, पशुपालक प्रशिक्षण केन्द्र, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट जैसी कई सौगातें राजसमंद शहर और जिले को दी गई है। 

-----------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ