बजट में उदयपुर को बड़ी सौगात

उदयपुर में अब विकास प्राधिकरण, खेरवाड़ा में एग्रीकल्चर कॉलेज, खेलगांव में सिंथेटिक एथलैटिक ट्रैक, वल्लभनगर में रीको इंडस्ट

उदयपुर। अशोक गहलोत सरकार के अपने चौथे बजट में उदयपुर को बड़ी सौगात दे दी है। उदयपुर अब विकास प्राधिकरण होगा। लम्बे समय से उदयपुर को प्राधिकरण बनाए जाने की मांग हो रही थी। उदयपुर के साथ कोटा को भी विकास प्राधिकरण बना दिया गया है। जयपुर, जोधपुर और अजमेर के बाद अब उदयपुर और कोटा भी विकास प्राधिकरण होंगे। बजट में वल्लभनगर में रीको इंडस्ट्री बनाने और खेरवाड़ा में एग्रीकल्चर कॉलेज खोले जाने की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त सीएमएचओ ऑफिस खोले जाने की घोषणा की है। इसके अलावा झल्लारा पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने की घोषणा की है। साथ ही उदयपुर के सुपर स्पेशियलिटी विंग में सुविधाएं बढ़ाने की भी घोषणा की है। 

उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक बनाए जाने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की। इसके अलावा गिर्वा में एक खेल स्टेडियम भी बनाया जाएगा। इसी तरह उदयपुर की कोटड़ा तहसील में नए बांध बनाने की घोषणा भी बजट में मुख्यमंत्री ने की। इसके अलावा सेमारी उदयपुर में नया उपखंड कार्यालय बनाने और उदयपुर में मिनी फूड पार्क बनाने की भी घोषणा की गई। बजट घोषणा में विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के सेमारी को उपखण्ड कार्यालय,उप तहसील बावलवाड, खेरवाड़ा में कृषि महाविद्यालय, पाटीया में पुलिस थाना, भाणदा में पुलिस चोकी, छाणी में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने व घाटकोण ग्राम में सिंचाई परियोजना, गामदरा ग्राम में सिंचाई परियोजना, बेड़ा का नाका सिंचाई परियोजना की स्वीकृति की घोषणा करने पर मुख्य मंत्री अशोक गहलोत का व विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के विकास पुरुष  डाक्टर दयाराम परमार का विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी केसरियाजी दोनों ब्लाक के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों, सदस्यों, जिला परिषद सदस्य कालुराम मीणा, सविता मीणा, विजयराम कलासुआ, विश्लया कोठारी, पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान पुष्पा मीणा, पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला परमार, पंचायत समिति ऋषभदेव की प्रधान केशर देवी मीणा, उप प्रधान शंकरलाल कलासुआ, क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगणों की ओर से हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। सांय छ: बजे खेरवाड़ा बस स्टैंड परिसर में ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के पदाधिकारियों, युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं, ने उक्त घोषणा  पर खुशी जाहिर की तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की तथा मुख्य मंत्री सम्माननीय अशोक गहलोत, विधायक डॉ दयाराम परमार जिन्दाबाद के नारे लगाएं।

इस अवसर पर पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान पुष्पा मीणा, पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला परमार, ब्लाक प्रवक्ता गणेश मीणा, देहात जिला कांग्रेस कमेटी उदयपुर सचिव गजेन्द्र कोठारी, ब्लाक उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गरासिया लक्ष्मण भगोरा, प्रकाश कलाल, लोकेश बसेर, कोषाध्यक्ष भरत जैन, योगेश कलाल, सरपंच सुनील कुमार डामोर, पुनित अग्रवाल, महासचिव मोहनलाल औदिच्य, दिनेश मीणा, कान्तिलाल पटेल, सरपंच शारदा मीणा, पंचायत समिति सदस्य थावरचंद डामोर, मोहसिन मकरानी, उप सरपंच दिनेश मीणा,चन्दुलाल डामोर, प्रदीप भणात, सरफराज खान, किशन जोशी, किशोर भगोरा, नानसिहं गरासिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

-----------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ