डूंगरपुर/संतोष व्यास। जिले के बिछीवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र के मोदर गाँव के अटल सेवा केंद्र में राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डूंगरपुर के निर्देशानुसार बुधवार को ग्राम न्यायालय बिछीवाड़ा के द्वारा डोर टू डोर राष्ट्रीय लोक अदालत जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अटल सेवा केंद्र मोदर में पीठासीन अधिकारी दिलीप चौधरी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत का महत्व समझाया एवं आपसी राजीनामा करवाने, साथ ही 12 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामे करवाने की अपील की गई। इस अवसर पर पीएलवी अनिल कुमार यादव, न्यायालय बिछीवाड़ा के कर्मचारी, कांस्टेबल जितेंद्र परमार, सरपंच महेश ननोमा आदि उपस्थित रहे।
------------------
0 टिप्पणियाँ