साथिन प्रशिक्षण किशोरी बालिकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

 डूंगरपुर। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा दो दिवसीय साथिन प्रशिक्षण किशोरी बालिकाओं के लिए योजना (संग) के अन्तर्गत बुधवार को प्रारम्भ किया गया।

जिसमें डंूगरपुर, दोवड़ा, झौंथरी, बिछीवाड़ा, चिखली परियोजना की साथिनों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के साथिनों को किशोरी बालिकाओं के लिये ग्राम स्तर पर की जाने वाली विभागीय गतिविधियों एवं परिवार संवाद कार्यक्रम के बारे में बताया गया। विभाग की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ अन्य विभागों द्वारा भी साथिनों नवाचार से अवगत कराया गया।

जिला अग्रणी बैंक अधिकारी द्वारा डिजिटल बैंकिंग साईबर क्राईम ऋण लेने एवं ऋण साख सुधार आदि वित्तीय साक्षरता की जानकारी प्रदान की। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के परामर्श दाता एवं अधिवक्ता श्वाति पारिक द्वारा महिलाओं के अधिकार व अंहिसा रोकथाम की विधिक जानकारी प्रदान की। बेटी-बचाओं बेटी-पढ़ाओं योजना की जिला समन्वयक सुमित्रा फुमतिया द्वारा भु्रण हत्या रोकथाम व मुखबीर प्रोत्साहन योजना के बारे में बताया गया। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक अंकित देवल द्वारा महिलाओं के लिये स्वरोजगार कौशल प्रशिक्षणों के बारे में बताया गया। इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र एवं वन स्टॉप केन्द्र के प्रबंधकों द्वारा भी महिलाओं की योजना एवं कार्यो की जानकारी प्रदान की गई। 

इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का निर्देशन संरक्षण अधिकारी मोतीलाल मीणा एवं उप निदेशक कमला परमार द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षु सुपरवाईजरों द्वारा प्रदान किया जा रहा है।

---000---


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ