बजट में अपेक्षित राहत की कमी महसूस की गई

 


उदयपुर। गहलोत सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में अपेक्षित राहत की कमी रही। कर विशेषज्ञ सीए यश कुणावत ने बताया कि आम जनता पेट्रोल डीज़ल के कर की दर में राहत की अपेक्षा कर रही थी जिस पर यह बजट फ़ेल रहा। इसी प्रकार सम्पत्ति पंजीयन एवं स्टाम्प शुल्क में भी कोई राहत प्रदान नहीं की गई। दोनों ही दरें अभी देश के सभी राज्यों की कर दरों में सर्वाधिक है। पर्यटन स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण घोषणाएं स्वागत योग्य हैं लेकिन उदयपुर शहर को लेकर उपेक्षित व्यवहार रहा। मध्यम वर्ग व छोटे व्यापारियों के लिए बजट में राहत का कोई प्रावधान नहीं रहा। स्मार्ट सिटी के कार्यों के तहत शहर का व्यापार कऱीब छह माह प्रभावित रहा लेकिन व्यापारियों के लिए भी कोई राहत का क़दम नहीं उठाया गया है।

-------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ