उदयपुर जिला दुग्ध उत्पादक संगठन का गठन

 


उदयपुर। उदयपुर जिले के दुग्ध उत्पादकों की बैठक मंगलवार को साण्डेश्वर महादेव मन्दिर, अशोक नगर, उदयपुर में जमनालाल माली की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में उदयपुर जिले के दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं पर चर्चा कर समस्याओं के समाधान के लिए ’उदयपुर जिला दुग्ध उत्पादक संगठन’ का गठन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में संगठन के चेयरमेन - नरेन्द्र सिंह राणावत, अध्यक्ष - जमनालाल माली, उपाध्यक्ष - गोरीशंकर नागदा, मनोहर चांगवाल, नारायण पालीवाल, यशवंत गुर्जर, सचिव - चन्द्रशेखर गुर्जर, सहसचिव - चौसर माली, पुष्कर पटेल, मोहन पटेल, गोपीलाल डांगी, हेम सिंह, संगठन मंत्री - मोहनलाल नागदा, प्रचार सचिव - बलबीर सिंह चौधरी, कोषाध्यक्ष राजेश पालीवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य - मुकेश तेली व इन्द्र तेली चुने गये।


कैप्शन : 

बैठक में चर्चा करते दुग्ध उत्पादक। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ